Wednesday, October 26, 2011

Day-7

Have you ever noticed the moonless night skyy!!
what is there to notice in it anyways??
It is moonless (!!).... totally blank....just like our hopeless problematic lives!!!

Isn't it!!

वो कहते है
गहरा अँधेरा ये....
खा जाता है उजले से चाँद को!!
मै सोचती हु....
अँधेरा ये पसरेगा तभी...
जब अपने चाँद को तुम घटने का मौका दोगे!!!

This is my point!!
Whatever may be the reality....based on scientific facts and logic's....i feel the process is other way round....

अँधेरे के घटने बढ़ने से चाँद कम ज्यादा नहीं होता.....वरन चाँद खुद घाट बढ़कर अँधेरे को पसरने या फिर सिमटने का मौका देता है!!

Here,moon is the symbol of hope....stay hopeful and then no mortal difficulty will seem life large to you!!

अमावस की रांते,अब आये भी तो कैसे......
के ये चाँद मेरा...घटने की नाम ही नहीं लेता!!

give it a thought!!

Happy diwali :)

I Me Myself.....with you :) :)

1 comment:

  1. इसीलिए,चांद को चौदहवीं का कहा गया। चौदहवीं का अर्थ है-अभी और विकसित होने की संभावना बाक़ी है।
    जीवन ऐसा ही हो सकता है,बशर्ते व्यक्ति ज्ञान को त्याग ध्यान में डूबे।
    (वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए-
    ऊपर दाहिनी ओर डिजाइन पर क्लिक करें। फिर उसी स्थान पर जहां आपका नाम दिख रहा होगा,उसके साथ बने एरो पर क्लिक कर खाता सेटिंग लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें सिक्यूरिटी वाले पहले कॉलम के अंत में 2 step verification का लिंक है जो आप में ऑन होगा। उसे off कर दें।)

    ReplyDelete